बनूड़ नगर कौंसिल प्रधान निर्मलजीत निंमा ने अदालत में किया आत्म समर्पण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 02:08 PM (IST)

मोहाली (कुलदीप): बनूड़ नगर काऊंसिल की महिला काऊंसलर प्रीति वालिया के पति दलजीत सिंह पिंछी वालिया कत्ल केस के आरोपी तथा बनूड़ नगर काऊंसिल के प्रधान निर्मलजीत सिंह निंमा ने आज मोहाली की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया है। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। अब बनूड़ पुलिस उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। बतानेयोग्य है कि गत वर्ष 6 सितंबर को बनूड़ नगर काऊंसिल के कांग्रेसी काऊंसलर प्रीति वालिया के पति दलजीत सिंह पिंछी वालिया की 6 सितंबर की शाम को उस समय गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने दोस्तों के साथ सैर कर रहा था। 

 

हमलावर मौके से फरार हो गए थे और बाद में मुख्य आरोपी दीपू बनूड़ ने अपने फेसबुक अकाऊंट पर लारैंस बिश्नोई तथा वाई.एफ.आई. ग्रुप की ओर से एक पोस्ट डाल कर इस कत्ल केस की जिम्मेदारी ली थी। निंमा अभी तक फरार चल रहा था। आज उसने अदालत में आत्म समर्पण कर दिया जिसे अदालत ने जेल में भेज दिया। संपर्क करने पर पुलिस स्टेशन बनूड़ के एस.एच.ओ. गुरजीत सिंह ने कहा कि आरोपी निंमा को प्रोडक्शन वारंट पर ला कर उस से कतल केस संबंधी पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News