छोटेपुर को लेकर नरम हुई ''AAP''!

Wednesday, Aug 31, 2016 - 02:06 AM (IST)

चंडीगढ़ः सुच्चा सिंह छोटेपुर के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद आम आदमी पार्टी अब बैकफुट पर आ गई है। एक तरफ जहां छोटेपुर अपने साथ घटी अापबीती सभी को सुना कर हाईकमान खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं दो दिनों तक छोटेपुर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली पार्टी अब नरम पड़ गई है।
 
भगवंत मान और हिम्मत सिंह शेरगिल की बयानबाजी के बाद अब पार्टी ने रणनीति बदल ली है। मंगलवार को चंडीगढ़ में मीडिया सामने सीनियर नेता संजय सिंह ने छोटेपुर खिलाफ कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि हर घर में छोटी-मोटी बाते होती रहती है परन्तु कुछ लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश में हैं।
 
दरअसल, आप हाईकमान पंजाब में हो रही किरकिरी के बाद अब कोई ओर खतरा नहीं उठाना चाहती इसलिए उन्होंने दिल्ली दरबार द्वारा अपनी सारी लीडरशिप को छोटेपुर खिलाफ शांत रहने का फरमान जारी कर दिया है।
 
Advertising