निगम ने सैक्टर-19 मार्कीट से हटाया अतिक्रमण, 128 के किए चालान, 13 ट्रक सामान जब्त

Wednesday, Jun 21, 2017 - 08:55 AM (IST)

चंडीगढ़ (राय): नगर निगम की इंफोर्समैंट विंग की टीम ने मंगलवार को सैक्टर-19 सदर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और निगम जमीन पर रखे हुए फड़ीवालों के सारे सामान को जब्त कर लिया। सुबह 6.30 ही निगम अधिकारी मौके पर टीम को लेकर पहुंच गए, जिसके चलते फड़ीवालों को सामान बचाने का एक भी मौका नहीं मिला। इस दौरान 13 ट्रक सामान जब्त कर लिया व 128 के करीब चालान जारी किए। सैक्टर-19 सदर बाजार में रेहड़ी फड़ीवाले रात को सारा सामान बांधकर वहीं पर छोड़ देते हैं। 

 

यही कारण ही मंगलवार सुबह 6 .30 बजे ही टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान टीम के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। टीम ने मार्कीट में रेहड़ी फड़ीवालों द्वारा अवैध रूप से रखा हुआ सारा सामान जब्त करके ट्रकों में लोड कर लिया। इसमें रेडीमेड गारमैंट्स, जूते, बैल्ट्स व अन्य सामान शामिल है। निगम के इंफोर्समैंट विंग के इंचार्ज ने बताया कि आगे वह अपना अभियान जारी रखेंगे। वहीं पता चला है कि कुछ फड़ीवालों को अभियान की भनक पहले ही लग चुकी थी व उन्होंने पिछली रात ही अपना सामान वहां से हटा लिया था।  


 

Advertising