PGI में कोरोना वायरस के संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आई नैगेटिव

Monday, Feb 17, 2020 - 01:55 PM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नैगेटिव आई है। शनिवार शाम को मरीज एडमिट किया गया था। उसके जांच के सैंपल्स दिल्ली एम्स में भेजे गए थे। पी.जी.आई. के डॉ. रमन के मुताबिक रिपोर्ट में किसी भी तरह का कोई सिम्पटम नहीं आया है। मरीज को नॉर्मल फ्लू है जिसकी दवाई दे गई है। देर रात उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। जिसकी वजह से उसे एडमिट किया गया था, 36 साल का व्यक्ति सिंगापुर में काम करता है। वीरवार को ही मरीज सैक्टर-37 अपने घर आया था, खांसी और जुकाम मरीज की शिकायत होने पर उसे एडमिट किया गया था। कोरोना वायरस के सिम्टम्स दूसरे नॉर्मल फ्लू जैसे ही हैं। ऐसे में गाइडलाइन्स को देखते हुए उसे एडमिट किया गया है। मरीज की पत्नी को भी फिलहाल आईसोलेशन में रखा गया था।

Priyanka rana

Advertising