दिनभर के सन्नाटे के बाद शाम को बजी तालियां और थालियां

Monday, Mar 23, 2020 - 08:57 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ पर चंडीगढ़ की सड़कें और मार्कीट सुनसान पड़े रहे। शहर के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। वहीं इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के जवान सड़कों पर ड्यूटी पर मुस्तेद रहे। पी.सी.आर. और ट्रैफिक जवानों ने लाऊड स्पीकर के ‘जनता कर्फ्यू’ में सहयोग करने का धन्यवाद किया। 

पुलिस जवानों ने लोगों से कहा कि कोरोना रोकने के उनका हौसला बढ़ाने के लिए शाम पांच बजे घरों से बाहर आकर थाली जरूर बजाएं। वहीं ट्रैफिक पुलिस के इंस्पैक्टर प्रकाश ने मटका चौक पर कहा कि शहर के लोगों ने ‘जनता कर्फ्यू’ में पूरा सहयोग किया।

उन्होंने कहा कि लोग तभी घरों से बाहर निकले जब उनको कोई जरूरी काम हो। मार्किट में जनरल स्टोर और कैमिस्ट समेत अन्य रोजमर्रा सामान वाली ही दुकानें खुली हुई हैं।

Priyanka rana

Advertising