पलवल में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत, 142 नए केस मिले
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 07:39 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। शनिवार को पलवल में एक कोरोना संक्रमित की मौत होने के साथ ही 142 नए केस मिले हैं। कोरोना का सर्वाधिक कहर गुरुग्राम में है जहां 24 घंटे में 99 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य के अन्य 10 जिलों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 3730 लोगों के एंटीजन और आर.टी.-पी.सी.आर. परीक्षण किए गए हैं। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 579 पहुंच गई है। हरियाणा में अब तक कोविड संक्रमण से 10,715 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
राज्य में कोरोना का सर्वाधिक असर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम और फरीदाबाद में दिखाई दे रहा है। यहां 24 घंटों में 99 और 19 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले 15 दिनों से यहां संक्रमण के केसों में वृद्धि होनी शुरू हुई है। गुरुग्राम में अब तक 358 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।
राहत की बात यह है कि 40 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि फरीदाबाद में 85 एक्टिव केस हैं। वहीं हिसार में 2, करनाल में 5, पंचकूला में 9, अंबाला में 2, पानीपत में 1, जींद में 1 और झज्जर में 4 नए मरीज सामने आए हैं। उधर, 24 घंटे के दौरान राज्य भर में 3178 लोगों का ही टीकाकरण किया गया। वर्तमान में हरियाणा का रिकवरी रेट 98.93 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। अचानक बढ़ रहे केसों से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

सोमवार के दिन कर लें ये छोटे से 5 उपाय, शिवजी की बरसेगी पूरे परिवार पर कृपा