एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Saturday, Feb 27, 2021 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। स्वास्थ्य अधिकारियों से मंथन के लिए सोमवार को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अहम बैठक बुलाई है। इसमें दोबारा लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्त आदेश दिए जाएंगे।

 

हालांकि मंत्री 2 दिन पहले ही मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर आदेश जारी कर चुके हैं। वहीं, कोविड अस्पतालों में संसाधनों की उपलब्धता और सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। दरअसल एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 15 फरवरी तक प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा 100 से नीचे पहुंच गया था। वहीं, अब हर रोज 5 से 10 मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ही गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक रखी है। 
 

Ajesh K Dharwal

Advertising