दो दिन बाद चंडीगढ़ में कोरोना के 5 नए केस

Monday, Jun 01, 2020 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : दो दिन बाद रविवार को शहर में पांच कोरोना पॉजीटिव केस कन्फर्म हुए। सुबह दो मरीज बापूधाम से आए। इनमें 42साल की महिला और 20 साल की पहले से पॉजीटिबव आए घर के सदस्य के संपर्क में आने से दोनों संक्रमित हुई हैं। वहीं शाम को बापूधाम की ही 28 साल की युवती कोरोना पॉजीटिव पाई गई। इन मरोजों के साथ शहर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 294 तक पहुंच गई है।

कनाडा से आई थी सैक्टर-9 की युवती :
सैक्टर-9 निवासी युवती संक्रमित कनाड़ा से आईं 27 साल की युवती में भी कोरोना पाया गया है। सैक्टर-9 की रहने वाली इस युवती का परिवार चंडीगढ़ में रहता है जबकि यह कनाडा में पढ़ाई करती है। कुछ दिन पहले यह लौटी थी और क्वारेंटाइन थी।

दिल्‍ली से लौटे नर्स के पति को भी कोरोना :
खुड्‌डा अलीशेर से एक 40 साल के व्यक्ति में भी कोरोना पाया गया है। मरीज की पत्नी हैल्थ डिपार्टमैंट में बतौर स्टाफ नर्स काम करती है। उसकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है। मरीज की मां की 26 तारीख को दिल्ली में मौत हुई थी। उसका कोरोना टैस्ट नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि मरीज की मां का पड़ोसी कोरोना पॉजीटिव था, जिसकी 28 मई को मौत हो गई थी। मरीज और उसकी पत्नी दिल्‍ली में दो दिन रुके थे।

Priyanka rana

Advertising