गांव जवाहरपुर के 9 घरों तक सीमित रहा कोरोना, बाकी सेफ

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 09:40 AM (IST)

डेराबस्सी(गुरप्रीत) : पंजाब का कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके गांव जवाहरपुर से राहत की खबर है। इस गांव से बीते 3 दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। जिसके बाद स्वास्थ विभाग, जिला प्रशासन समेत लोग राहत महसूस कर रहे है। गांव जवाहरपुर में कोरोना वायरस केवल 9 घरों तक ही सीमित रहा है। इन घरों से 37 पॉजीटिव मरीज समाने आए। इसके अलावा एक मरीज डेराबस्सी के शक्तिनगर का है, जो गांव में करियाने की दुकान करता था। गांव में कोरोना पॉजीटिव केस थमने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने राहत की सांस ली तथा अब उम्मीद है कि यहां कोरोना का खत्मा हो जाएगा। गांव में सबसे पहले पंच मलकीत सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गाँव में मरीजों की झड़ी लग गई थी एक के बाद एक पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे थे। पंच के पारिवारिक सदस्यों में उसकी पत्नी, लड़की, भाई, भाई की पत्नी दो बच्चों समेत 9 सदस्यों पॉजिटिव पाए गए। दूसरे नंबर पर गाँव की महिला सरपंच का परिवार रहा, जिसके ब्लाक समिति मैंबर पति गुरविन्दर सिंह छोटा से शुरू हुई बिमारी गाँव के 7 अन्य परिवारों तक पहुंच गया। इसमें कुछ पंचायत सदस्यों के परिवार भी पॉजिटिव पाए गए। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती देख जिला प्रशासन ने गांव जवाहरपुर को समय रहते सील कर दिया और स्वास्थ विभाग की टीम ने पुरे गाँव का सर्वे कर सै पल लिए जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना को सीमित घरों तक रोकने में कामयाब हो गई। गनीमत यह रही कि जैसे जवाहरपुर के पंच, ब्लाक समिति मैंबर, सरपंच और पंचायत सदस्यों के स पर्क में आने से उसके पारिवारिक सदस्य कोरोना की चपेट में आए हैं, अन्य गांव वासियों का इससे बचाव हो गया। इस तरह दुकानदार के पारिवारिक मैंबर इसकी चपेट में नहीं आए जिससे शक्तिनगर में कोरोना का कोई दूसरा मरीज सामने नहीं आया। नहीं तो गांव व शक्तिनगर में स्थिति गंभीर हो जाती। वहीं मोहाली के डिप्टी मेडीकल कमिश्नर डा.दलजीत सिंह ने ज्ञान सागर अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रमण मरीजों के महोबल को बढ़ने के लिए उनको संबोधित किया। सभी मरीजों की हालत लगातार सुधार की और बढ़ रही है। पंच मलकीत सिंह को भी आई.सी.यू. से बाहर वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News