पार्क व्यू में बनेगा शहर का सबसे बड़ा कन्वैंशन सैंटर
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 10:32 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : शादी समारोह के लिए अब जीरकपुर की ओर रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सैक्टर-24 के पार्क व्यू में शहर का सबसे बड़ा कन्वैंशन सैंटर बनाने जा रहा है। इसके लिए अब बजट की प्रॉब्लम भी सॉल्व कर ली गई है।
प्रशासन की ओर से पार्क व्यू में कन्वैंशन सैंटर को बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई थी लेकिन बजट न होने की वजह से सिटको इस प्रोजैक्ट पर आगे काम नहीं कर पा रहा था। अब फैसला लिया गया है कि टूरिज्म डिपार्टमैंट की ओर से 5 करोड़ रुपए सिटको के खाते में डाले जाएंगे। यह पैसा केंद्र सरकार की ओर से टूरिज्म डिपार्टमैंट को दिया गया था। जिसे जल्द ही सिटको के अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह फैसला दो दिन पहले बजट को लेकर हुई प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग में लिया गया।
यह कन्वैंशन सैंटर 1 हजार लोगों की क्षमता वाला होगा। इसे अब आने वाले दो साल के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। कन्वैंशन सैंटर उस जगह बनेगा, जहां अभी तक ऑफिसर्स अपार्टमैंट्स बनाए गए थे। प्रशासन की प्लानिंग पहले पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल की जगह कन्वैंशन सैंटर बनाने की थी लेकिन यह योजना सिरे नहीं चढ़ सकी।
स्वीमिंग पूल और जिम्नेजियम की भी सुविधा :
सूत्रों के अनुसार शहर का यह पहला ऐसा कन्वैंशन सैंटर होगा जहां स्वीमिंग पूल और जिम्नेजियम की भी सुविधा दी जाएगी। अभी तक शहर के किसी भी होटल में 1000 की क्षमता वाला कन्वैंशन सैंटर नहीं है। कमरों की संख्या के हिसाब से भी होटल पार्क व्यू शहर के बड़े होटलों में शामिल है। इस कन्वैंशन सैंटर के तैयार होने के बाद पार्क व्यू अब सिटको की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी बन जाएगी।