चंडीगढ़ और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को मिलेगी मजबूती, शुरु होगा काऊंसलेट कार्यालय

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 08:51 PM (IST)

चंडीगढ़, (संघी): भारत व कोरिया के बीच वर्षों से चले आ रहे कारोबारी संबंधों को अब और मजबूती मिलेगी। जिसके चलते दक्षिणी कोरिया द्वारा सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में काऊंसलेट कार्यालय स्थापित किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चो हयून 23 दिसम्बर को करेंगे। दक्षिण कोरिया द्वारा पंजाब के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सिग्मा फ्रूडनबर्ग नोक के चेयरमैन जगदीप सिंह को प्रथम ऑनरेरी कौंसल जनरल नियुक्त किया जा रहा है।

इस दौरे के बारे में जानकारी देते हुए सिग्मा समूह के प्रवक्ता वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि जगदीप सिंह पिछले लंबे समय से भारत व कोरिया के संबंधों की मजबूती की दिशा में काम कर रहे हैं। जिसके चलते उन्हें यह नियुक्ति दी जा रही है। इस दौरे के दौरान कोरियन राजदूत चंडीगढ़ के कई बड़े औद्योगिक घरानों के संचालकों के साथ बैठक करने के अलावा रॉक गार्डन का भी भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के सैक्टर-9 में शुरू होने वाले कौंसल कार्यालय से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ के कारोबारियों, विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों को भारी लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News