दो सगे भाइयों ने कांस्टेबल को पीटा

Monday, Feb 24, 2020 - 01:20 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : बाइक खड़ी करने का लेकर धनास की ई.डब्लू.एस. कालोनी में पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। पी.सी.आर. जवान मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत्त सगे भाई राधेश्याम और सागर कांस्टेबल की पिटाई कर फरार हो गए। कांस्टेबल जगपाल ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी। 

सारंगपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर मारपीट करने वाले राधेश्याम और सागर के खिलाफ मारपीट और सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई है। घटना शनिवार रात की है। धनास स्थित ई.डब्लू.एस. कालोनी के मकान नंबर 1523 निवासी ओमप्रकाश और पहली मंजिल पर रहने वाले पड़ोसी राधेश्याम व सागर की बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट हो गई। 

ओमप्रकाश ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पी.सी.आर. की गाड़ी मौके पर पहुंची और कांस्टेबल जगपाल मारपीट में बीचबचाव करने लगा। इतने में शराब के नशे में धुत्त राधेश्याम और उसका भाई सागर ने कांस्टेबल पर हमला कर फरार हो गए। 

Priyanka rana

Advertising