इंटरस्टेट बस सर्विस के लिए अन्य राज्यों से मांगी सहमति

Wednesday, May 20, 2020 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : मंगलवार को प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने आलाधिकारियों के साथ मीटिंग में कहा कि आर्थिक गतिविधियों को सुचारू किए जाने को लेकर यह निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि शाम 7 से सुबह 7 बजे तक लॉकडाऊन का सख्ती से पालन किया जाए। एडवाइजर मनोज परिदा ने कहा कि ट्राईसिटी में बस सेवा बहुत जल्द शुरू होगी।

इंटरस्टेट बस सर्विस के संबंध में राज्यों से आवश्यक सहमति मांगी गई है। बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी व हर यात्रा के बाद उन्हें सैनीटाइज किया जाएगा। बोर्डिंग से पहले यात्रियों को स्क्रीनिंग के लिए बस टर्मिनलों पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए वॉलंटियर्स रहेंगे। 

Priyanka rana

Advertising