नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को करेगी प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2017 - 10:08 PM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): नगर निगम चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक भीड़ इकट्ठी करके एक संदेश देना चाहती है। 6 जनवरी को सैक्टर-17 में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने चुनाव लडऩे वाले सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है। जिसमें हर उम्मीदवार को अधिक से अधिक लोग लाने के लिए कहा गया है।

नगर निगम कार्यालय के बाहर से रोष मार्च निकालते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर आकर प्रदर्शन करने की योजना है। अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा की मौजूदगी में नोटबंदी के खिलाफ मीटिंग हुई, जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा गया। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नोटबंदी के कारण 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। छोटा व्यापारी तबाह हो चुका है, फैक्टरियां बंद हो रही हैं, किसान परेशान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News