कांग्रेस ने लगाया सरकारी मशीनरी के प्रयोग का आरोप, दी शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर सरकारी मशीनरी के प्रयोग किए जाने का कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। पार्टी के वकील पंकज चांदगोठिया ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के नोडल अधिकारी को शिकायत भी दी है। शिकायत में इसे चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना करार दिया है। 

शिकायत में कहा गया कि रैली के लिए पूरा प्रशासन का तंत्र लगाया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया कि इस राजनीतिक रैली से नागरिकों की निजी जिंदगी में हस्तक्षेप हुआ, बल्कि उनके उन संवैधानिक अधिकारों की भी उल्लंघना हुई जिस व्यवसाय के जरिए वे अपनी अजीविका चलाते हैं इससे आम जनता को खासी असुविधा हुई। शिकायत में कार्रवाई की मांग की गई। 

शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह से ही सैक्टर-35 और 34 की पूरी मार्कीट जबरन और प्रभावी तरीके से बंद करवाई गई। दुकानदारों और व्यापारियों की अजीविका प्रभावित हुई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि आसपास के क्षेत्र के शिक्षा संस्थान और ट्यूशन सैंटर के जरिए स्टूडैंटस को संस्थानों के बंद होने का मैसेज भिजवाया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News