डेंगु का कहर लगतार जारी, मरीजों की संख्या 730 के पार

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 11:28 PM (IST)

चंडीगढ़, (पॉल) : स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 18 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि की गई है। शहर में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 734 हो गई है। रविवार को स्वाइन फ्लू का नया कोई मरीज कंफर्म नहीं किया गया है।

अब तक शहर में स्वाइन फ्लू के 53 पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 6 की मौत हो चुकी है। विभाग की माने तो बेश्क डेंगू मरीजों की संख्य बढ़ रही है, इसके बावजूद स्थिति कंट्रोल में हैं अब तक किसी मरीज की मौत डेंगू से नहीं हुई है। डाक्टर्स का माने तो ज्यादातर डेंगू के मामले स्लम एरिया से आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News