मांगों को लेकर कल कम्प्यूटर टीचर्स करेंगे प्रदर्शन

Monday, Jun 18, 2018 - 01:54 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : अपनी रोजी-रोटी के लिए पिछले 22 दिन से लड़ाई लड़ रहे प्रदेशभर के कंप्यूटर टीचर और लैब सहायकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जब भी अपने हक के लिए ये सड़क  पर उतरते हैं तो बदले में हमेशा वाटर कैनन और लाठीचार्ज का ही सामना करना पड़ता है। 

कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक पांच बार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर चुके हैं। समाधान के नाम पर कभी अधिकारी तो आश्वासन देकर अपना पीछा छुड़ा लेता है लेकिन बात अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। 

कंप्यूटर टीचर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान और लैब सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र प्योंत ने कहा कि पिछले दिनों सरकार की तरफ से हर बार जल्द आदेश जारी होने की बात कही गई। शिक्षक संघ के महासचिव राजीव सैनी ने बताया सरकार केवल मात्र आश्वासन दे रही है। 19 जून को फिर से कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक सड़क पर प्रदर्शन करेंगे।

क्या है मामला :
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तकनीकी शिक्षा देने के लिए 2013 में 2600 कंप्यूटर टीचर्स और इतने ही लैब सहायकों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की गई। लेकिन न तो सरकार ने इनके लिए कोई नीति बनाई और न ही कभी वेतन वृद्धि की। 

Punjab Kesari

Advertising