पहली बार इस स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में होंगे मुकाबले, एडमिस्ट्रेटर कप फुटबाल टूर्नामैंट कल से

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 01:14 AM (IST)

चंडीगढ़, (ब्यूरो): स्पोटर्स डिपार्टमैंट और यू.टी. प्रशासन के सहयोग से 14 एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंजर कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामैंट का आयोजन 22-30 नवम्बर तक किया जाएगा। इसके मुकाबले सैक्टर-7 स्थित स्पोटर्स कॉम्पलैक्स और सैक्टर-42 में खेले जाएंगे।

टूर्नामैंट की विजेता टीम को 3 लाख रुपए और ट्राफी मिलेगी। उपविजेता टीम को 1.5 लाख रुपए और ट्रॉफी मिलेगी। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75 हजार रुपए नगद ईनाम के तौर पर मिलेगा। इसके साथ ही टूर्नामैंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को मैच के दौरान फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी।

आल इंडिया फुटबाल फैडरेशन की ओर से करवाया जा रहा है। इसमें देश भर से 12 टीमें शिरकत करेगी। इन टीमों को 4 पूल में बांट का मैच करवाए जाएंगे। उद्घाटन मैच 22 नवम्बर को दोपहर 2 बजे सैक्टर-7 स्पोटर्स कॉम्पलैक्स में हरियाणा फुटबाल क्लब और देशबंधू कोचिंग सैंटर वैस्ट बंगाल की टीमों के बीच होगा।

इस उद्घाटन सैरेमनी में एडवाइजर परिमल रॉय मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचेंगे। वहीं 30 नवम्बर को समापन समारोह के सैरेमनी में पंजाब के गवर्नर और एडमिनिस्ट्रेटर वी.पी. सिंह बदनौर मुख्य मेहमान के रूप में मौजूद होंगे। यह जानकारी रविवार को यू.टी. स्पोटर्स डिपार्टमैंट के डायरैक्टर स्पोर्ट्स कै. करनैल सिंह ने एक प्रैस वार्ता के दौरान दी।

यह टीमें ले रही हिस्सा- मिनर्वा अकादमी फुटबॉल पंजाब, थाऊ स्पोर्ट्स अकादमी मणिपुर, एफ.सी. अकादमी फतेहगढ़ साहिब पंजाब, दलबीर फुटबाल अकादमी पटियाला, हरियाणा फुटबाल क्लब, देशबंधू कोचिंग सैंटर वैस्ट बंगाल, चंडीगढ़ फुटबाल अकादमी, बाईचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल दिल्ली, स्टेट फुटबाल अकामदी जे. एंड के., चंडीगढ़ फुटबाल एसोसिएशन, इंफाल सिटी फुटबाल क्लब मणिपुर, कुलजीत फुटबाल अकादमी अमृतसर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News