कॉमन एडमिशन टैस्ट का रिजल्ट घोषित, ट्राईसिटी के 15 स्टूडैंट्स ने नाम किया रोशन

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो) : कॉमन एडमिशन टैस्ट (कैट) का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। करीब 2.44 लाख स्टूडैंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें 15 स्टूडैंट्स ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल का ट्राईसिटी का नाम रोशन किया। सैक्टर-8 स्थित टाइम इंस्टीच्यूट के स्टूडैंट्स टॉप स्थान हासिल करने में सफल रहे।

 

वहीं बुल्स आई इंस्टीच्यूट के स्टूडैंट्स भी परीक्षा में छाए। स्टूडैंट्स ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। इनमें कुछेक स्टूडैंट्स ऐसे थे जिन्होंने पहले प्रयास में ही कैट को क्लीयर किया तो कई ऐसे भी थे, जिन्होंने दूसरी बार कैट में सफलता हासिल की।

मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने ट्राईसिटी में टॉप किया है। मुझे विश्वास तो था कि मैं कैट क्लीयर कर लूंगी, लेकिन टॉप करूंगी यह एक आश्चर्य की बात है।

PunjabKesari

अभी तो मेरा ध्यान बी-टैक पूरी करने पर है। भविष्य में अगर कोई ऑफर अच्छा आता है उसके लिए सोच समझ कर निर्णय करूंगी।
-मान्या दवे, टाईम इंस्टीच्यूट-8

पहली बार जब मैं कैट में बैठा था तो मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता था। न ही इसके लिए कोई तैयारियां की थी, उस समय मेरे 66 फीसदी अंक आए थे।

PunjabKesari

इसके बाद मैंने इस वर्ष कैट की बेसिक से शुरूआत की। वर्बल में मैं बहुत वीक था, इस पर सबसे ज्यादा कार्य किया। 
-पीयूष गर्ग, बुल्स आइ्र्र-8

आई.आई.टी. रोपड़ से बी-टैक कर रहे अहसास शर्मा ने बताया कि उन्होंने इसके लिए केवल इंस्टीच्यूट में जो पढ़ाया जा रहा था उस पर फोकस किया।

PunjabKesari

इसके अलावा इंस्टीच्यूट द्वारा दिए गए नोट्स पर ध्यान केंद्रित किया। मेरे अनुसार इस वर्ष लेखन क्षमता कैटेगरी ज्यादा असान थी। भविष्य में जिस कंपनी से उन्हें अच्छा ऑफर आता है तो वह जरूर उसे ज्वाइन करेंगे।
-अहसास शर्मा, टाईम इंस्टीच्यूट-8

कैट फस्र्ट ट्रायल में 99.61 परसेंटाइल प्राप्त किए। मुश्किल थी, लेकिन पढ़ाई और तैयारियां भी उसके अनुसार की थी। कैट के लिए डेढ़ वर्ष से तैयारियां कर रही थी और तीन माह की सीरियस प्रेपरेशन से यह स्थान हासिल किया। कभी कभी पढ़ाई के प्रेशर की वजह से निराशा भी मिली, लेकिन कभी नैगेटिव नहीं हुई। हमेशा पॉजीटिव रह कर पढ़ाई की जिसका नतीजा उनकी सफलता के रूप मे मिला।     
-मन्नत कौर, बुल्स आई-8


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News