चंडीगढ़ में कलेक्टर रेट्स होंगे 31 मार्च को रिव्यू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 03:07 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ 2017 में कलेक्टर रेट मार्च महीने के आखिर में ही रिव्यू होंगे। दरअसल इसको लेकर डिप्टी कमिश्नर की तरफ से पहले ही तय कर दिया गया था कि मार्च महीने में ही कलेक्टर रेट्स रिव्यू होंगे। इस बार व्यापारियों की तरफ से प्रशासन से मांग की जा रही है कि उन एरिया में कलेक्टर रेट कम किए जाने चाहिए जहां पर ये मार्केट रेट से भी ज्यादा है।
दरअसल इंडस्ट्रियल एरिया के साथ ही मध्य मार्ग के साथ के सेक्टरों में कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए जो कलेक्टर रेट प्रशासन की तरफ से तय किए गए हैं वो इतने ज्यादा है कि प्रॉपर्टी की सेल परचेज इससे प्रभावित हो रही है।
दरअसल कलेक्टर रेट प्रॉपर्टी के मार्केट रेट से भी ज्यादा है जिसके चलते प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाते वक्त समस्या आती है साथ ही बैंकों में लोन के वक्त दिक्कत होती है।