सी.एन.जी. गैस भरवाने को लेकर बहस कार सवारों ने टैक्सी चालक का सिर फोड़ा

Wednesday, Dec 26, 2018 - 01:09 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): सी.एन.जी. गैस भरवाने के लिए गाड़ी लाइन में खड़ी करने को लेकर टैक्सी और कार चालक के बीच बहस हो गई। टैक्सी चालक दीपक पर कार चालक ने अपने दोस्तों के साथ जामुन चौक पर डंडों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हमलावर दीपक की गाड़ी का शीशा भी तोड़कर फरार हो गए। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने घायल को सैक्टर-16 अस्पताल में दाखिल करवाकर हमला करने वाले शाइन और उसके दोस्तों पर मामला दर्ज किया। 

मोहाली फेज-6 के पैट्रोल पंप पर हुई बहस
सैक्टर-56 निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि ओला कंपनी में टैक्सी चलाता है। सोमवार को वह सी.एन.जी. गैस भरवाने के लिए मोहाली फेज-6 के पैट्रोल पंप पर खड़ा था। इतने में एक युवक आया और उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी खड़ी करने लगा। दीपक ने उसे गाड़ी पीछे लाइन में खड़ी करने को कहा। कार चालक शाइन उससे बहस करने लगा। इतने में शाइन ने अपने दोस्तों को फोन कर मौके पर बुलाया। दीपक मारपीट के डर से घर की तरफ जाने लगा। जब वह सैक्टर-56 के जामुन चौक पर पहुंचा तो बहस करने वाले युवक ने उसकी गाड़ी रोक ली। वह गाड़ी से शाइन और उसके साथियों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। उसके सिर में खून आने लगा। हमलावर उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर फरार होगया। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। 
 

bhavita joshi

Advertising