कम्प्यूटर ऑप्रेटरों को बहाल नहीं किया तो सी.एम. आवास का करेंगे घेराव : तंवर

Saturday, Mar 06, 2021 - 08:14 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैशनल संघ संबंधित हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ ने रोहतक के उपायुक्त द्वारा 30 कम्प्यूटर ऑप्रेटरों को बिना नोटिस व बिना कारण हटाने के रोष स्वरूप आज 41वें दिन भी उपायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देकर प्रदर्शन किया। इससे पहले दो बार कम्प्यूटर ऑप्रेटरों द्वारा उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जा चुका है। उपायुक्त कम्प्यूटर ऑप्रेटरों की बात सुनने की बजाय हर बार कार्यालय से नदारद रहते हैं। 

 


इसके विरोध स्वरूप कम्प्यूटर प्रोफैशनल संघ ने आंदोलन की घोषणा करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कादियान, महासचिव हवा सिंह तंवर व विजय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रैस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 10 मार्च को प्रदेश के सभी कम्प्यूटर प्रोफैशनल हड़ताल पर रहेंगे और जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर फिर भी शासन-प्रशासन मांगों को नहीं मानता तो 21 मार्च को पूरे प्रदेश के हजारों कर्मचारी मांगों को लेकर चंडीगढ़ कूच करेंगे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। 

Vikash thakur

Advertising