मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड: सी.बी.आई. के पूर्व एस.पी. के बयान दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 07:39 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): पंजाब के दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में आतंकी जगतार सिंह तारा से जुड़े मामले में लंबित ट्रायल के दौरान सी.बी.आई. के पूर्व एस.पी. सुरेंद्र पाल के बयान दर्ज किए गए। वीरवार को बुड़ैल जेल में लगी विशेष कोर्ट में मामले की जांच टीम में शामिल रहे जांच अधिकारी के शेष बयान पूरे हुए।

अभियोजन पक्ष की तरफ से पेश हुए पूर्व जांच अधिकारी ने दर्ज बयान में बताया कि उन्होंने मामले में सजा पा चुके अन्य आतंकी जगतार सिंह हवारा से वर्ष 1996 में पूछताछ की थी। पूछताछ में उससे बम ब्लास्ट की घटनास्थल पंजाब सचिवालय का तैयार स्कैच बरामद कराया था। मामले की अगली तारीख 6 अप्रैल तय की गई है।

इसमें डी.एन.ए. विशेषज्ञ के बयान दर्ज हो सकते हैं। पंजाब सिविल सचिवालय की बिल्डिंग के पास 31 अगस्त 1995 को हुए बम ब्लास्ट में पंजाब के तत्कालीन सी.एम. बेअंत सिंह की मौत हो गई थी। ट्रायल के दौरान ही तारा जेल ब्रेक की घटना के दौरान 2004 जनवरी में फरार हो गया था। 2015 में थाईलैंड में दोबारा पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ पिछले वर्ष पुन: ट्रायल शुरू हो सका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News