निपटा लें जरूरी काम, पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

Wednesday, Dec 19, 2018 - 01:36 PM (IST)

चंडीगढ़ : बैंक से जुड़े जरुरी काम निपटाने के लिए आपके पास कल तक यानि 20 दिसंबर तक का समय है। इसकी वजह है कि देशभर के सरकारी बैंक पांच दिन बंद रहेंगे। 21 से 26 दिसंबर के बीच बैंक सिर्फ 24 दिसंबर को खुलेंगे। बता दें कि इस दौरान दो दिन बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है। 

किस वजह से बंद रहेंगे बैंक, जानें :
बैंकों में 20 दिसंबर तक कामकाज सुचारू रूप से चलेगा। उसके बाद बैंक 21 से 26 तक बंद रहेंगे। इसका मुख्य कारण 21 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, 22 दिसंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी, 23 दिसंबर को रविवार, 24 दिसंबर को सभी बैंकों में कामकाज सुचारू रूप से होगा, 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण, जबकि 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की यूनाइटेड फोरम की हड़ताल है। 21 से 26 दिसंबर तक 6 दिन में से बैंक केवल एक दिन खुलेंगे। हालांकि हड़ताल वाले दिनों में प्राइवेट बैंकों में कामकाज होगा। 

Priyanka rana

Advertising