बिना वर्दी आए सफाई कर्मी तो होगी कार्रवाई

Saturday, Dec 29, 2018 - 10:46 AM (IST)

नयागांव(मुनीष) : अब नया गांव नगर काऊंसिल के सफाई कर्मचारी आपको वर्दी में दिखाई देंगे। नगर काऊंसिल के ई.ओ. जगजीत सिंह शाही की अगुवाई में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों को नई वर्दियां और सामान दिया गया। सैनीटेशन इंस्पैक्टर बलविंद्र सिंह की ओर से ई.ओ. के आदेशों पर सभी कर्मचारियों को वर्दी, हैलमेट, शूज दिए गए हैं। 

नगर काऊंसिल में कार्य करने वाले 105 सफाई कर्मचारियों को वर्दियां दी गई हैं। बलविंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोई सफाई कर्मचारी वर्दी के बिना आता है तो उसके खिलाफ विभाग के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।

पार्षदों की मेहनत रंग लाई : 
पार्षद कई बैठकों में सफाई कर्मचारियों के लिए वर्दियां व अन्य उपकरण देने की मांग कर चुके हैं। पार्षद गुरबचन सिंह, सुरेंद्र बबल, बलजीत सिंह और उपप्रधान कृष्ण यादव ने यह मुद्दा मीटिंग में कई बार उठाया है।

Priyanka rana

Advertising