शहर में पहली बार: 30 साल बाद फिर मिलेंगे पुराने क्लासमेट्स

Thursday, Jul 28, 2016 - 08:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि रोहिला): पुराने दोस्तों से मिलने की चाहत हर किसी में होती हैं चाहे वह स्कूल दोस्त हों या फिर कालेज दोस्त हों। क्योंकि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है। जी हां यह वाक्या सही मायने में सभी पर लागू होता है। चडीगढ़ में ऐसा पहली वार हो रहा है कि पुराने स्कूल फ्रेंड्स का एक पूरा बैच करीबन तीस साल बाद मिल रहा है। चंडीगढ़ के गवर्नमैंट हाई स्कूल सैक्टर-7 का पहला बैच फिर 30 साल बाद एकत्र होकर पुराने दिनों की यादों को ताजा करेंगे। 

 
जी.एच.एस.-36 के प्रिंसीपल राकेश सूद, जो उस समय जी.एच.एस.-7 में शिक्षक थे, उन्होंने यह पहल की है। राकेश सूद ने बताया कि वे भी अपनी एलुमिनी में कई सालों बाद अपने पुराने क्लासमेट से मिले तो उनके माइंड में आया कि क्यों न स्कूल के फस्र्ट बैच के सभी छात्रों को एकत्रित किया जाए। शनिवार 30 जुलाई को होने वाली इस मीट में छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक भी पहुंचेंगे। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए राकेश सूद के साथ-साथ सभी पुराने छात्र रिखी राज व सुच्चा सिंह (रिटा. शिक्षको) से भी संपर्क कर सकते हैं।
Advertising