खुद को सिद्धू का करीबी बताया, डॉक्टर को कहा-तुझे औकात दिखा दूंगा

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 08:41 AM (IST)

मोहाली(राणा) : फेज-6 सिविल अस्पताल में शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति ने खुद को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू का करीबी बताकर डॉक्टर से बद्तमीजी की। वह एमरजैंसी में अपना इलाज करवाने आया था। एमरजैंसी में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर सीरियस मरीजों को चैक कर रही थी, लेकिन वह शख्स पहले उसका इलाज करने की बात पर अड़ा रहा। 

जब डाक्टर ने उससे पहले एमरजैंसी मरीजों का चैकअप कर फिर उसको चैक करने की बात कही तो वह भड़क गया और डॉक्टर को औकात बताने की बात कहने लगा। यही नहीं इसके बाद मंत्री सिद्धू से डाक्टर की फोन पर बात करवा दी और मंत्री सिद्धू ने तुरंत इस मामले में एस.एम.ओ. को जांच का जिम्मा सौंप दिया।

11 सीरियस मरीज थे एडमिट : डाक्टर
डाक्टर सोनिया ने कहा कि उसका काम है कि सबसे पहले एमरजैंसी में उन मरीजों का चैकअप किया जाए जो सीरियस हालत में हैं। शुक्रवार शाम के समय 11 सीरियस मरीज एडमिट थे और ड्यूटी पर सिर्फ दो स्टाफ और वह खुद थी, लगभग 8 बजे एक शख्स उनके पास आया। 

उस दौरान वह एक छोटे बच्चे व बुजुर्ग को चैक कर रही थी। उसी दौरान वह शख्स बार-बार बद्तमीजी से बात करते हुए उसका चैकअप करने के लिए कह रहा था। इस पर उन्होंने कहा कि पहले सीरियस मरीजों को चैक कर लूं, फिर आती हूं लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था। वह कहने लगा कि तेरी औकात दिखा दूंगा। 

यह कहते हुए उसने फोन किया और उसकी बात मंत्री से करवा दी। मैंने फोन पर भी यही कहा कि सर कुछ एमरजैंसी मरीज हैं। मैंने मरीज का कार्ड देख लिया है। मरीज की किडनी में 6.6 एम.एम. का स्टोन है। डाक्टर सोनिया ने कहा कि उसी दौरान छोटे बच्चे व बुजुर्ग की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें जी.एम.एस.एच.-16 रैफर करना पड़ा। 

एडमिट मरीज से लेकर स्टाफकर्मी से की जा सकती है पूछताछ :
डाक्टर सोनिया ने कहा कि जिस समय यह घटना घटी उस दौरान एमरजैंसी में काफी मरीज एडमिट थे। साथ ही अस्पताल के स्टाफ कर्मी भी मौजूद थे। एस.एम.ओ. किसी से भी पूछताछ कर सकते हैं कि शुक्रवार शाम के समय क्या हुआ था। अगर उनमें से यदि कोई बोले कि गलती उसकी थी तो उसे जो सजा दी जाएगी उसे मंजूर होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News