जर्मनी में छाई चंडीगढ़ की बेटी, निशानेबाजी में जीता रजत
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2016 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): नेक इरादों को पूरा करने के लिए चाहे कैसी भी परिस्थितियां हो बस हौंसले बुलंद होने चाहिए और मंजिल खुद ब खुद आपके पास चली आती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है शहर की इस बेटी यशस्वनी देसवाल जो डी.ए.वी. कालेज की फस्र्ट इयर की स्टूडेंट है। भारतीय शूटिंग का नया उभरता चेहरा यशस्वनी देसवाल जूनियर वल्र्ड कप निशानेबाजी में रजत पदक पर निशाना साधने में सफल रही। जर्मनी में हो रही चैंपियनशिप में शहर के डी.ए.वी. कालेज सैक्टर-10 की छात्रा यशस्वनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक प्राप्त किया। कालेज में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा यशस्वनी ने 400 में से 375 अंक हासिल किए। यशस्वनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में भी रजत पदक प्राप्त किया। इसमें उनके साथ कालेज की ही मलायका गोयल और गैरी भी शामिल थीं।
यशस्वनी के प्रदर्शन पर कालेज के कोच अमरिंदर मान का कहना है कि उसने देश, शहर और कालेज का नाम रोशन किया है। यशस्वनी देसवाल इस साल रियो ओलंपिक के लिए कोटा पाने से चूकी गई थी। जिसका गम यशस्वनी ने जूनियर वल्र्ड कप में पदक जीतकर पूरा किया।