नगर कौंसिल को जल्द मिलेगी कूड़ा उठाने के लिए ई रिक्शा

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 11:16 AM (IST)

नयागांव (मुनीष): नववर्ष में सरकार की ओर से लोगों को गंदगी से राहत दिलाने के लिए नगर कौंसिल को बैटरी से चलने वाली तीन ई-रिक्शा दी जा रही हैं। जो जल्द नगर कौंसिल को सौंप दी जाएंगी।  ई-रिक्शा मिलने के बाद नगर के वार्डों से डोर टू डोर कूड़ा व नगर में जिस भी जगह पर गंदगी देखी गई वहां से कूड़ा उठाया जाएगा। ई-रिक्शा आने से नयागांव वासियों को पहले से गंदगी से कुछ राहत मिलेगी। 


 

घर से कूड़ा उठाने पर लगेगी फीस
इसी दौरान नगर में 50 से 200 गज के मकान वालों को कूड़ा उठाने के लिए फीस भी अदा करनी पड़ेगी यह फीस 50 से लेकर 200 रुपए तक होगी जो हर महीने देनी होगी जो नगर कौंसिल के पास जमा होगी। जिसको लेकर नगर कौंसिल जल्द काम शुरू करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News