चंडीगढ़ के विपुल ठाकुर ने हासिल किया यह मुकाम, 'नाना को सेना वर्दी में देख ठाना, करुंगा देश सेवा'
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 06:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष): सिटी ब्यूटीफुल के विपुल ठाकुर ने भारतीय नौसेना में सैलेक्ट हो शहर को गौरवान्वित किया है। भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला में 27 मई की पासिंग परेड के दौरान उन्हें नियुक्ति दी गई। सैक्टर-49 की ब्रुक बॉंड सोसायटी में रहने वाले 23 साल के विपुल ठाकुर को उनकी इस अचीवमैंट पर पूरे शहर को गर्व है। सैक्टर-49 के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विपुल ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित चित्कारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की। भारतीय नौसेना में चयनित होने से पहले उन्होंने टैक महिंद्रा के साथ एक साल काम किया।
भारतीय शस्त्र बल में शामिल होने का सपना पूरा होने पर विपुल ने कहा कि मेरा ध्यान हमेशा लक्ष्य को हासिल करना ही रहा। इसी वजह से आज में अपने टारगेट को अचीव कर पाया हूं। विपुल ने कहा कि मैने हमेशा अपने नाना को सेना की वर्दी में देखा है जिससे मेरा सपना भी सेना की वर्दी पहन देश की सेवा करें। अपने ट्रेनिंग के बारे में विपुल ने बताया कि शुरू से ही चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रही। इसी ने मुझे सबसे बेहतर बनने में मदद की। ट्रेनिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कठिन परिस्थतियों से निपटने के लिए हमें तैयार किया गया। यह देश का प्यार है, जो सैनिक को सहनीय बनाता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि देश ने हमें जो कुछ भी दिया उसका कर्ज चुकाने के लिए भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया तथा मोटिवेट किया। इसी का नतीजा है कि मैं ट्रेनिंग को पावर और एनर्जी के साथ पूरी कर पाया।