ट्रैफिक फ्री होगा सिटी ब्यूटीफुल

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2016 - 02:08 AM (IST)

 चंडीगढ़ (विवेक): सिटी ब्यूटीफुल में प्रवेश के समय ट्रकों की कतारों से होने वाली ट्राफिक जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिलने वाली है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर अब पंजाब सरकार चंडीगढ़ की बॉर्डर पर बने पंजाब के इंफोर्मेशन कलैक्शन सैंटर को जीरकपुर से पूर्व गांव भाभात में स्थापित करने की तैयारी कर रही है। यह हलफनामा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट  में डेराबस्सी के एस.डी.एम. ने दाखिल किया। 

चंडीगढ़ में प्रवेश करने के दौरान जीरकपुर से चंडीगढ़ तक ट्रकों की लंबी कतारें दिखाई देती है। इन ट्रकों की वजह से अक्सर ट्रैफिक की समस्या पैदा होती है। इन ट्रकों को पंजाब सरकार के इंफोर्मेशन कलैक्शन सैंटर पर आना होता है। यह सैंटर चंडीगढ़ की बॉर्डर पर स्थित है। ऐसे में इन ट्रकों को इस सैंटर से होकर वापस जाने के लिए चंडीगढ़ में प्रवेश करना पड़ता था। इन ट्रकों के चंडीगढ़ में प्रवेश से ही ट्रैफिक की बड़ी समस्या सामने आती थी। वहीं दूसरी ओर ट्रकों की लंबी कतार की वजह से कई कंपनियों और इमारतों के सामने आने-जाने का रास्ता तक नहीं बचता था। पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए पंजाब सरकार से इस सैंटर को शिफ्ट करने पर जवाब मांगा था। शुक्रवार को जैसे ही टै्रफिक मामलों में सुनवाई आरंभ हुई हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ की बॉर्डर पर मौजूद पंजाब के इंफोर्मेशन कलैक्शन सैंटर पर जवाब मांगा। इस पर पंजाब सरकार की ओर से मौजूद काऊंसिल राजेंद्र गोयल ने एस.डी.एम. डेराबस्सी का हलफनामा पेश किया। इस हलफनामे में बताया गया कि पंजाब सरकार चंडीगढ़ की बॉर्डर पर मौजूद इस सैंटर को जीरकपुर फ्लाईओवर से पूर्व पडऩे वाले गांव भवात में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जमीन की निशानदेही कर ली गई है और अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जमीन का अधिग्रहण करने के बाद इस सैंटर को यहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे ट्रकों को चंडीगढ़ की ओर नहीं आना पड़ेगा। यह सैंटर हट जाने के बाद चंडीगढ़ से जीरकपुर के मार्ग पर ट्रैफिक की समस्या से शहर वासियों को नियमित रूप से आना-जाना करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं ट्रकों की कतार से परेशान इमारत मालिकों को भी इससे राहत मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News