सी.आई.एस.एफ. संभालेगी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 08:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): चंडीगढ़ वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा अब सी.आई.एस.एफ. के कंधों पर होगा। स्टेशन की इमारत को एयरपोर्ट की लुक दी जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने इंडियन रेलवे स्टेशन डिवैल्पमैंट कार्पोरेशन (आई.आर.एस.डी.सी.) को आदेश दिया है कि स्टेशन पर सी.आई.एस.एफ. तैनात की जाए। 

 

इसके साथ ही प्रशासन ने आई.आर.एस.डी.सी. को 50 लाख स्क्वेयर फीट पर स्टेशन बनाने को कहा है। 25 लाख स्कवेयर फीट पर इमारत होगी और 25 लाख स्कवेयर फीट पर रैजीडैंशियल व कमर्शियल निर्माण होगा। स्टेशन पर 10 प्लेटफार्म बनेंगे। 

 

हर प्लेटफार्म पर ट्रैक के साथ 150 मीटर तक हरी घास व पौधे लगाने के लिए कहा है। जी.एम. आदेश पर अब सिक लाइन को भी बढ़ाया जाएगा। वल्र्ड क्लास स्टेशन पर 4 सिक लाइन बनेंगी। 

 

आवासीय क्षेत्र
-फ्लैट
-स्टूडियो कमरा
-सर्विस अपार्टमैंट
-गोल्फ क्लब
-जिम
-क्लब
व्यावसायिक क्षेत्र
- स्टेशन पर पांच मंजिला इमारत की अनुमति
- वेयरहाऊसिंग के लिए 15 एकड़ आरक्षित
- आधुनिक सिग्नलिंग उपकरण कारखाना
- 10 अतिरिक्त रेलवे ट्रैक

 

कोट्स
जी.एम. के दौरे के दौरान इंडियन रेलवे स्टेशन डिवैल्पमैंट कार्पोशन प्रेजैंटशन दिखा दी गई है। इसमें आवासीय क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र भी शामिल हैं। यह सभी कार्य अलग-अलग चरण में होंगे। -दिनेश चंद शर्मा, डी.आर.एम., अंबाला मंडल 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News