गुलदाऊदी शो के आखिरी दिन उमड़ी भीड़, विजेताओं को बांटे ईनाम

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 02:54 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो) : टैरेस्ड गार्डन सैक्टर-33 में चल रहे गुलदाऊदी शो का रविवार को समापन हो गया। शो के आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार, बच्चों और फ्रैंड्स के साथ पहुंचे। बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्गों ने गुलदाऊदी फूलों की अलग-अलग किस्मों के बारे में जाना और उनके साथ फोटो व सैल्फी भी लीं। 

PunjabKesari

इस तीन दिवसीय गुलदाऊदी शो के परिणाम वीरवार को ही घोषित कर दिए गए थे जिनके विजेता को आखिरी दिन आयोजित समारोह में ईनाम बांटे गए।  किंग ऑफ द शो, क्वीन ऑफ द शो, प्रिंस ऑफ द शो, प्रिंसैज ऑफ द शो के अलावा बैस्ट फ्लावर ऑफ द शो के विजेताओं सहित अन्य कैटेगरी में शामिल विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

PunjabKesari

द गुरुकुल सैक्टर-20 पंचकूला के डायरैक्टर संजय थरेजा ने किंग ऑफ द शो, क्वीन ऑफ द शो और प्रिंस ऑफ द शो का खिताब अपने नाम किया था। संजय थरेजा ने फूलों की शो में रखी विभिन्न फूलों की कैटेगरी में 27 पुरस्कार जीते। नगर निगम की ओर से आयोजित इस शो में फूलों की 270 किस्मों को रखा गया था। आखिरी दिन मानव मंगल स्कूल पंचकूला के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से भी सभी का दिल जीत लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News