गुलदाऊदी शो कल से, गुलाब की होंगी 227 वैरायटी

Thursday, Dec 05, 2019 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : 6 दिसम्बर से तीन दिवसीय शुरू होने वाले 33वें गुलदाऊदी शो के लिए होने वाली प्रतियोगिताओं की अलग-अलग कैटेगरी के लिए 300 लोगों ने आवेदन किया है। नगर निगम ने खुद भी इसके लिए 700 गमले गुलदाउदी के लिए तैयार किए हैं। 

शो पर निगम का 11 लाख नौ हजार रुपए का भी खर्चा आ रहा है, जिसमें उद्घाटन और समापन समारोह की चाय-पानी पर एक लाख पांच हजार रुपए का खर्चा किया जा रहा है। यह चाय-पानी आम लोगों को नहीं, बल्कि यहां पर बुलाए जाने वाले विशेष अतिथियों, पार्षदों-अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को मिलेगी। 

इसके अलावा समापन समारोह में कर्मचारियों को 50 हजार रुपए की मिठाइयां भी बांटी जाएगी। शो के लिए निगम के सभी पार्षदों और प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया गया है। सैक्टर-33 के टैरेस गार्डन में यह शो होगा।

शो में गुलाब की 227 किस्में देखने को मिलेंगी। शो में प्रिंस ऑफ द शो और बेस्ट फ्लावर ऑफ द शो जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी।     

Priyanka rana

Advertising