गुलदाऊदी शो कल से, गुलाब की होंगी 227 वैरायटी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : 6 दिसम्बर से तीन दिवसीय शुरू होने वाले 33वें गुलदाऊदी शो के लिए होने वाली प्रतियोगिताओं की अलग-अलग कैटेगरी के लिए 300 लोगों ने आवेदन किया है। नगर निगम ने खुद भी इसके लिए 700 गमले गुलदाउदी के लिए तैयार किए हैं। 

PunjabKesari

शो पर निगम का 11 लाख नौ हजार रुपए का भी खर्चा आ रहा है, जिसमें उद्घाटन और समापन समारोह की चाय-पानी पर एक लाख पांच हजार रुपए का खर्चा किया जा रहा है। यह चाय-पानी आम लोगों को नहीं, बल्कि यहां पर बुलाए जाने वाले विशेष अतिथियों, पार्षदों-अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को मिलेगी। 

PunjabKesari

इसके अलावा समापन समारोह में कर्मचारियों को 50 हजार रुपए की मिठाइयां भी बांटी जाएगी। शो के लिए निगम के सभी पार्षदों और प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया गया है। सैक्टर-33 के टैरेस गार्डन में यह शो होगा।

PunjabKesari

शो में गुलाब की 227 किस्में देखने को मिलेंगी। शो में प्रिंस ऑफ द शो और बेस्ट फ्लावर ऑफ द शो जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News