ईसाई समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च

Thursday, Sep 01, 2016 - 01:24 AM (IST)

चंडीगढ़, (मीनाक्षी): एक कंपनी द्वारा प्रभु ईसा मसीह और माता मरियम की तस्वीर चप्पल में छापने पर ईसाई समुदाय के लोगों में गहरा रोष है। इसके विरोध में ट्राईसिटी चर्चिज एसोसिएशन के सदस्य गणों ने बिशप इग्नेशियस की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में पीस कैंडल मार्च सैक्टर-19 के रोमन कैथोलिक चर्च से सैक्टर-17 स्थित प्लाजा तक निकाला। इस अवसर पर एसोसिएशन के सलाहकार लॉरैंस मलिक ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह और माता मरियम हम सबकी माता है।

 उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है विवादित चप्पल बनाने वाली कंपनी को बंद किया जाए तथा कंपनी को समूह मसीह समाज से माफी मांगनी चाहिए और कंपनी को बंद करना चाहिए। इस मौके पर फादर डोमनिक, फादर एम्ब्रोस, फादर प्रेमानंद, अनूप गिल, एंडरसन, बिन्नी थॉमस, विक्टर सिद्धू, जेकब भाटी, यूनिस पीटर, मेजर राज कुमार उपस्थित थे।

Advertising