10 साल की बच्ची से कोठी में करवाते थे काम, बाप-बेटे पर केस दर्ज

Sunday, Sep 15, 2019 - 09:57 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : दस वर्षीय मासूम बच्ची से पिता और बेटा सैक्टर-40 स्थित कोठी में जबरदस्ती घरेलू काम करवाते थे। चाइल्ड प्रोटैक्शन टीम ने कोठी से बच्ची को रेस्क्यू किया और शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-39 पुलिस ने चाइल्ड प्रोटैक्शन आफिसर तब्बसुम खान की शिकायत पर कोठी निवासी जगीर सिंह और उसके बेटे हर्ष पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं बच्ची को आशियाना में भेज दिया। 

एन.जी.ओ. ने ईमेल भेज दी थी सूचना : 
तब्बसुम  खान ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन एन.जी.ओ. ने दो सितम्बर को ईमेल भेजकर बताया कि सैक्टर-40 स्थित कोठी नंबर-2770 में बच्ची से जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है। टीम के सदस्य कोठी पर पहुंचे। वहां पर उन्हें बच्ची नहीं मिली।

जीजा आता था तनख्वाह लेने :
टीम ने जब जगीर सिंह और हर्ष से बच्ची के बारे मेंं पूछा तो उन्होंंने बताया कि बच्ची को मां की देखभाल के लिए जीरकपुर में रखा हुआ है। बच्ची का जीजा बुडै़ल में रहता है। जीजा हर महीने कोठी पर आकर आठ हजार रुपए तनख्वाह लेकर चला जाता है।

Priyanka rana

Advertising