आखिर स्कूल प्रबंधक कब लेंगे बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा?

Wednesday, Sep 13, 2017 - 12:58 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : गुरुग्राम के रेयान इंटरनैशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की बर्बता से हुई हत्या के बाद से पूरा देश सकते में है लेकिन पंचकूला में अभी तक स्कूलों में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर किसी तरह के दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं। चंडीगढ़ ने बकायदा एडवाइजरी जारी कर शहर के तमाम स्कूलों को नियमों का पालन करने के संबंध में 30 सितम्बर तक रिपोर्ट तलब कर ली है।  

 

सरकारी, गैर- सरकारी तथा निजी स्कूलों की उचित एवं पर्याप्त सुरक्षा और उनमें पढऩे वाले बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना आखिर किसकी जिम्मेदारी है। इसे लेकर अभिभावक भी चिंतित हैं कि उनका बच्चा चाहे स्कूल की बस से आता हो या फिर प्राइवेट वाहन से, उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधक उठाएंगे या नहीं।     

 

सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं :
शहर के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में सी.सी.टी.वी. कैमरों का प्रबंध है लेकिन अभी भी कई ऐसे प्राइवेट स्कूलों और सरकारी स्कूल हैं जिनके  गेट पर सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं लगे हैं।

Advertising