गड्ढा बंद करवाना भूले, मासूम की गिरकर हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2016 - 07:56 AM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब, (टक्कर): बारिश ने एक ओर जहां राहत दिलाई है तो ये परेशानियां भी कम नहीं लेकर आई है। रविदास गुरुद्वारा साहिब के निकट स्थित एक गहरे गड्ढे में भी बारिश का पानी भर गया। लेकिन किसी को क्या मालूम था की गड्ढे में भरा ये पानी क्या खर लेकर आएगा। बारिश के पानी से भरे इस गड्ढे ने एक घर का चिराग बुझ गया। 
रविदास गुरुद्वारा साहिब के निकट स्थित एक पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 6 वर्षीय बच्चा शिवम अपने साथियों के साथ खेल रहा था कि गुरुद्वारा रविदास से ट्रीटमैंट प्लांट को जा रही सड़क पर बने गड्ढे में शिवम गिर गया। शिवम के साथ खेल रहे बच्चों ने तुरंत घर आकर परिजनों को बताया कि शिवम गड्ढे में गिर पड़ा है तो लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 
लोगों ने आरोप लगाया कि करीब एक महीना पहले सीवरेज बोर्ड द्वारा यह गड्डा खुदवाया गया था, जिसको भरा नहीं गया। इस कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही माछीवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
मृतक शिवम के पारिवारिक सदस्य और आसपास के लोगों ने पुलिस थाने जाकर मांग की कि यह हादसा सीवरेज बोर्ड की लापरवाही के कारण हुआ है, जिसमें शामिल ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए, जबकि थाने में पहुंचे सीवरेज बोर्ड के अधिकारी और ठेकेदारों ने लोगों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह गड्डा सीवरेज बोर्ड ने नहीं खुदवाया। इसी लिए वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। दूसरी तरफ, लोग कह रहे हैं कि अगर यह गड्ढा सीवरेज बोर्ड ने नहीं खुदवाया तो किसी और विभाग ने गड्ढा खुदवाया, जिस कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News