10 साल पुराने मामले में पंजाब कैडर के पूर्व ई.टी.ओ. पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा):यू.टी. प्रशासन के विजीलैंस विभाग ने एक पुराने मामले में पंजाब कैडर के चंडीगढ़ में तैनात रहे ई.टी.ओ. के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है। जुर्माना राशि के चैक को समय अवधि के भीतर बैंक में जमा न करवाने के मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चीफ विजिलैंस अधिकारी एवं सलाहकार धर्मपाल ने कार्रवाई की सिफारिश की है। सलाहकार ने फैसला लिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारी की भी जांच की जाएगी, क्योंकि और भी अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

 

 


प्रशासन के अनुसार सभी तथ्यों को देखने के बाद साल 2013 के मामले में ये कार्रवाई की गई है। उस समय इस पद पर पंजाब कैडर के अधिकारी तैनात थे, जिन्हें मूल विभाग में वापस भेजा चुका है। यू.टी. प्रशासन संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मेजर पेनाल्टी के लिए पंजाब सरकार का भी सहयोग लेगा। ऐसे में अब कुछ अन्य अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ अधिकारी रिटायर भी हो चुके हैं। विजिलैंस के अनुसार साल 2013 के दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र के फेज-1 में एक फर्म के व्यावसायिक परिसर का निरीक्षण किया था। उस दौरान पाया गया कि वेयरहाउस और शोरूम में 351 वाहन थे, लेकिन संबंधित खरीद वाउचर नहीं थे। विभाग ने दस्तावेजों की जांच के बाद 222 वाहनों को छोड़ दिया। बाकी 129 वाहनों के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, इसलिए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.74 करोड़ का जुर्माना लगाया गया।

 

 

 

2.15 करोड़ की राशि के चैक नहीं हुए थे जमा
बाद में विभाग के एक अधिकारी ने 2.15 करोड़ रुपए की कुल राशि के 4 पोस्ट-डेटेड चैक जमा करने के बाद इन जब्त किए गए 129 वाहनों को छोड़ दिया। यह 4 चैक बैंक में वैधता अवधि के भीतर जमा नहीं किए गए और यह चैक राशि रिलीज करने के लिए समय पर जमा न करवाने के कारण एक्सपायर हो गए। मामला सामने आने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन का विजीलैंस विभाग जांच कर रहा था। उसके अनुसार लापरवाही के कारण ऐसा हुआ और समय रहते जुर्माने की राशि प्रशासन के पास नहीं आई और राजस्व का नुकसान हुआ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News