चीफ इलैक्ट्रोल ऑफिस ने लोकसभा चुनाव होने के बावजूद नहीं की कोई बैठक

Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:34 PM (IST)

चंडीगढ़(साजन शर्मा): यूटी प्रशासन के अधीन विभाग कितना कोरा और सफेद झूठ बोलते हैं इसकी मिसाल उस आर.टी.आई. से सामने आया जिसमें पूछा गया था कि अक्तूबर, 2018 से लेकर मई 2019 तक किस किस विभाग ने विभागाध्यक्ष की अगुवाई में कितनी बैठकें की और इसमें क्या क्या फैसले लिए गए। करीब 15 से ज्यादा विभाग ऐसे सामने आए, जिन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने आठ महीने के दौरान कोई बैठक ही नहीं की। 

कई ने जवाब ही नहीं दिया
25 मई, 2019 को एक आर.टी.आई. लगाई गई कि अक्तूबर, 2018 से लेकर अब तक विभागों ने किन-किन मुद्दों को लेकर मीटिंगें की। चीफ इलैक्ट्रोल आफिसर व फाइनैंस सैक्रेटरी अजोय कुमार सिन्हा के दफ्तर ने जवाब में बताया कि इन 8 महीनों में इलैक्शन आफिस ने कोई बैठक ही नहीं की। लोकसभा चुनाव इन्हीं 8 महीनों के दौरान हुए थे। चंडीगढ़ में 19 मई को चुनाव हुआ था। इतना कोरा झूठ विभाग की ओर से लिखित जवाब में दिया गया, जिससे विभाग की किरकिरी हो रही है। 12 से ज्यादा अन्य महकमे हैं जिन्होंने आर.टी.आई. में जानकारी देने से गुरेज किया।

इन महकमों ने नहीं की कोई मीटिंग 
-गवर्नमैट मैडीकल कालेज एवं अस्पताल, सैक्टर-32
-गवर्नमैंट मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल, सैक्टर-16
-चीफ इलैक्ट्रोल आफिसर
-असिस्टैंट कंट्रोलर एफ एंड हायर एजुकेशन
-रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी
-आर्कीटैक्ट एंड अर्बन प्लानिंग
-एग्रीकल्चर डिपार्टमैंट
-कंट्रोलर आफ रैंट
-प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी
-टाऊन प्लानर ऑफिस
-हैल्थ डिपार्टमैंट
-स्टेट कंज्यूमर कमिश्नर एंड रेड्रैसल

bhavita joshi

Advertising