चंडीगढ़ में कैमिस्टों की हड़ताल, मरीज़ परेशान

Tuesday, May 30, 2017 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को आल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट्स एंड ड्रग्रिस्ट एसो. के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान शहर की 600 कैमिस्ट शॉप्स बंद रहीं। इससे मरीज दवाओं के लिए भटकते रहे। ज्यादातर लोगों को मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर पता चला कि आज हड़ताल है और उन्हें बिना दवा के निराश लौटना पड़ा। इसका नुक्सान केमिस्ट्स को भी उठाना पड़ा। हालांकि अस्पतालों में मेडिकल स्टोर खुले रहे। 


इसलिए हड़ताल पर गए केमिस्ट्स : 
एक दिन के बंद का फैसला ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध, ड्रग लाइसैंस नवीकरण में आ रही मुश्किलों, ई-पोर्टल जिसमें हर स्टेज पर बिल अपलोड होगा और ऑनलाइन खरीदी दवाओं के गलत इस्तेमाल और होलसेल लाइसैंस के लिए फार्मेसी डिप्लोमा अनिवार्य करने के मुद्दों को लेकर बंद बुलाया गया है। इस देशव्यापी के बंद से लगभग 8.5 लाख कैमिस्ट एवं 50 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे।

Advertising