नकली दवाओं को लेकर कैमिस्ट शॉप्स पर चैकिंग

Tuesday, Sep 19, 2017 - 11:32 PM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): लैब टैस्ट में 30 दवाएं फेल होने के बाद प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने शहर की 600 कैमिस्ट शॉप्स को संबंधित दवाओं के नाम और बैच की लिस्ट भेज कर सेल पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है।

शहर में बिक रही नकली दवाओं पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आदेशों पर शहर की हर कैमिस्ट शॉप्स पर चैकिंग की जा रही है।

मंगलवार को ड्रग कंट्रोलर इंस्पैक्टर जसबीर सिंह ने मलोया, बड़ेहड़ी व बुडै़ल में कैमिस्ट शॉप्स जांच की। ड्रग कंट्रोलर जसबीर की मानें तो इन दुकानों से कोई नकली दवाइयां नहीं मिली है।

 लेकिन सेल-परचेज में जरूर गड़बड़ी पाई गई है। इसके साथ ही कई कैमिस्ट शॉप्स पर फॉर्मासिस्ट नहीं पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के आदेशों पर चल रहे इस अभियान के तहत शहर की सभी दुकानों पर इंस्पैक्शन की जाएगी।

 

Advertising