दूध जांच कैंप में 14 में पानी की मिलावट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2016 - 03:34 AM (IST)

 जीरकपुर, (गुरप्रीत): पंजाब डेयरी विकास बोर्ड द्वारा चलाई जा रही दुध खपतकार जागरूकता मुहिम के तहत सवितॅत्री अपार्टमैंट में दूध खपतकारों को जागरूक करने के अलावा दूध जांच कैंप तकनीकी अफसर दफतर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। एक मोबाइल वैन के माध्यम से दूध के 66 सैंपल लिए गए जिसमें से 14 में पानी की मिलावट पाई गई। 

इस मौके दूध खपतकारों को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ऐसे कैंप लगाकर मनाव स्वास्थ्य के लिए संभावित मिलावटों वाले दूध की सप्लाई को रोकना है। इस कैंप का उद्घाटन अशोक गर्ग प्रधान रैजीडैंट वैल्फेयर सोसायटी ने किया।  इस मौके पूनम, प्रीती, गुरदेव सिंह, सुनील धीर , कैलाश नाथ झा, जोध सिंह डेयरी इंस्पैक्टर, हरदेव सिंह, गुरदीप सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News