बुजुर्ग से ठगी कर सोने का कड़ा और 30 हजार रुपए ले गए दो युवक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 11:58 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): बेटे का दोस्त बनकर होंडा सिटी कार सवार दो युवक सैक्टर-33 में एक बुजुर्ग से 30 हजार रुपए और सोने का कड़ा लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग ने बेटे को वारदात का पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने सैक्टर-33 निवासी गुरनाम सिंह गिल की शिकायत पर कार सवार युवकों पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया। बुजुर्ग ने दोनों युवकों की गाड़ी का आधा नंबर डी.एल. 4 सी.एन. नोट कर पुलिस को दिया है। पुलिस गाड़ी के आधे नंबर और सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से ठगों की तलाश कर रही है।

 


पैसों की जरूरत का बहाना बनाया
गुरनाम सिंह गिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम को वह घर में अकेला था। शाम को दो युवक होंडा सिटी कार में आए और अंदर आकर कहा कि वे उनके बेटे के दोस्त हैं। उन्हें कुछ पैसों की जरूरत पड़ गई है। गिल ने पांच हजार रुपए युवकों को दे दिए। युवकों ने मजबूरी बताकर ज्यादा पैसे मांगे। गिल दोनों युवकों के झांसे में आ गए। वे कमरे में गए और 30 हजार व सोने का कड़ा निकालकर उनको दे दिया। शाम को उनका बेटा घर आया तो उन्होंने बेटे से रुपए लेकर जाने वाले दोस्तों के बारे में पूछा। बेटे ने कहा कि उसके कोई दोस्त रुपए लेने नहीं आए थे। बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ और मामले की सूचना पुलिस को दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News