कनाडा भेजने के नाम पर ठगी, केस दर्ज

Saturday, Sep 15, 2018 - 09:25 AM (IST)

खरड़ (रणबीर): विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने के दोष अधीन सिटी पुलिस ने निजी इमीग्रेशन कंपनी की महिला कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी के अलावा अन्य विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है। नई दिल्ली निवासी प्रवीण वर्मा ने बताया कि वह ऑनलाइन नौकरी मुहैया करवाने वाली वैबसाइट के द्वारा उक्त खरड़ स्थित कंपनी के संपर्क में आया था। 

 

महिला कर्मी ने कनाडा वर्क परमिट पर नौकरी दिलवाने के लिए फाइल खर्चे के रूप में 18,200 रुपए उससे लिए थे। उसको ईमेल द्वारा एक वीजा स्लिप प्राप्त हुई थी। प्रवीण के मुताबिक उसने कैनेडियन एम्बैसी से वह रसीद चैक करवाई तो वह जाली बताई गई। प्रवीण ने इस संबंधी एस.एस.पी. मोहाली को शिकायत दी।

pooja verma

Advertising