नोकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगी, मामला दर्ज

Monday, Dec 06, 2021 - 03:38 PM (IST)

चंड़ीगढ़/सुशील राज। युवती को नोकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगों ने हजारो की नगदी ठग ली। ठगी का अहसास होने पर युवती ने मामले की सूचना साइबर सेल को दी। साइबर सेल ने मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज  करवाकर दिल्ली निवासी रूस्तम सैफी को गिरफ्तार कर उसे जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


मणिमाजरा स्थित समाधि गेट निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने नौकरी के लिए नोकरी डॉट कॉम पर अप्लाई किया था। अगले दिन उसे नौकरी को लेकर दिल्ली से फोन आया और बैंक अकाउंट में 2800 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने के लिए कहा।अगले दिन दुबारा फोन आया और कहा फीस जमा नही हुई है। उसने चालान इशू कर दिया है। वह डर गई और उसने चार अलग अलग बैंक अकाउंट में  पांच हजार 222 रुपये जमा करवा दिए। युवती को ठगी का अहसास हुआ ओरमामले की शिकायत पुलिस को दी। साइबर सेल ने मामले की जांच की। जांच में पाया कि जिस अकाउंट में रुपये जमाकरवये। है वह दिल्ली के चांदनी चौक सिथत एक्सिस बैंक में 
दिल्ली निवासी रूस्तम सैफी के नाम पर है। साइबर सेल ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Sushil Raj

Advertising