CHB हाऊसिंग स्कीम के तहत 200 फ्लैट्स के लिए आए 225 आवेदन

Tuesday, May 24, 2016 - 09:12 AM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड (सी.एच.बी.) की सैक्टर-51 की टू बैडरूम फ्लैट्स सैल्फ फाइनैंसिंग हाऊसिंग स्कीम-2016 के लिए सोमवार शाम 5 बजे तक कुल 225 आवेदन आ चुके थे। इस स्कीम के तहत कुल 200 फ्लैट्स रखे गए हैं। 

 

ऑनलाइन अधिक फॉर्म आने की उम्मीद 

बोर्ड को उम्मीद है कि ऑनलाइन तरीके से और अधिक फॉम्र्स आएंगे। बोर्ड के पास 25 एप्लिकेशन अश्योर्ड अलॉटमैंट स्कीम (स्कीम-बी) के तहत आई हैं। जिनमें 69 लाख से अधिक की बिड लगाने के लिए यह एप्लीकैंट्स फ्री हैं। 

 

5 प्रतिशत फ्लैट्स रिज़र्व 

अगर इन 50 फ्लैट्स के लिए पर्याप्त एप्लीकेशंस नहीं आती हैं तो उन्हें जनरल पूल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसी तरह अगर किसी रिजर्व कैटेगरी में एप्लिकेशन न आई तो बचे हुए फ्लैट्स भी जनरल पूल में ट्रांसफर हो जाएंगे। नैशनल रिहैब्लिटेशन और रीसैटलमैंट स्कीम-2010 के तहत 5 प्रतिशत फ्लैट्स विस्थापितों के लिए रिजर्व किए गए हैं।

Advertising