चौपाल ने जीता दिल, 3 लाख से ज्यादा डाउनलोड

Friday, Oct 15, 2021 - 11:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : मल्टीरीजनल ओवर-द-टॉप (ओ.टी.टी.) प्लेटफॉर्म चौपाल लांच के पहले महीने में ही देश-विदेश में लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गया है। अभी तक 3 लाख से अधिक लोग ऐप डाउनलोड कर चुके हैं। लॉन्च के बाद से जारी चौपाल ओरिजिनल और एक्सक्लूसिव कंटेंट की सूची ने अपने अनूठे विषयों, कहानियों और मजबूत स्क्रीनप्ले के कारण दर्शकों को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। फिल्में ‘पंछी’, ‘प्लीज किल मी’, ‘सीप’, ‘डस्टबिन’, ‘रेंज’ और वेब सीरीज ‘वरदात’ व ‘मुरब्बा’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है। इतना ही नहीं, ‘छप्पर फाडक़े’, ‘लखमीचंद हरियाणवी’, ‘मलाल’ और ‘लंदन इन हरियाणा’ जैसी हरियाणवी फिल्मों ने हरियाणवी मनोरंजन उद्योग में धूम मचा दी है।

 


चौपाल की पब्लिक रिलेशन मैनेजर रिभा सूद ने बताया कि चौपाल पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी भाषी दर्शकों के मनोरंजन को पूरा करने वाला पहला ओ.टी.टी. प्लेटफॉर्म है। चौपाल ने एक महीने के समय में सोशल मीडिया पर अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है। रिभा ने बताया कि पंछी का बाराती गाना 150 मिलियन बार प्ले हो चुका है। उन्होंने कहा कि चौपाल हर हफ्ते दर्शकों के मनोरंजन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कंटेंट देने के लिए तैयार रहता है।

Vikash thakur

Advertising