पादरी के 6 करोड़ रफा-दफा करने का मामला : 4 पुलिस कर्मियों सहित 10 पर आरोप तय, दो भगौड़े

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 12:24 PM (IST)

मोहाली(राणा) : पादरी एंबनी के 6 करोड 65 लाख रूपए रफा-दफा करने के मामले में अतिरिक्त जिला सैशन जज मानिका गोयल की कोर्ट ने ए.एस.आई. जोगिदंर सिंह, ए.एस.आई. राजप्रीत सिंह, ए.एस.आई. दिलबाग सिंह, हवलदार अमरीक सिंह, गुरप्रीत सिंह, मोहम्मद शकील, संजीव कुमार, दविंदर सिंह, गुप्तचर गुरविंदर सिंह उर्फ गैरी व अमनदीप कम्बोज के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी एक्ट के तहत आरोप तय किए। 

अतिरिक्त जिला अर्टानी मनजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद निर्मल सिंह और सुरिदंरपाल शर्मा चिड़ी को कोर्ट ने भगोड़ा करार दिया है। 16 जनवरी के लिए शिकायतकर्ता पादरी की गवाही के लिए भी सम्मन जारी कर दिया है। 

पुलिस ने इस मामले में 4 करोड़ 52 लाख 50 हजार रूपए बरामद कर लिए हैं। जबकि दो ए.एस.आई. जोगिदर सिंह, ए.एस.आई. राजप्रीत सिंह जो पैसे लेकर भागने के बाद छुपकर रह रहे थे। सूत्रों से पता चला है कि उनके द्वारा इनमें से कुछ पैसे खर्च किए जा चुके हैं। जिसकी जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News